Uttarakhand: अल्मोड़ा के बीएसएनएल कार्यालय में देर रात लगी भीषण आग, सर्वर रूम जलकर हुआ राख, सेवाएं प्रभावित

Uttarakhand: अल्मोड़ा के बीएसएनएल कार्यालय में देर रात लगी भीषण आग, सर्वर रूम जलकर हुआ राख, सेवाएं प्रभावित

अल्मोड़ा में बीएसएनएल कार्यालय में लगी आग

अल्मोड़ा में बीएसएनएल कार्यालय में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय में सोमवार देर रात आग लग गई। दमकल के दो वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। आग से सर्वर रूम पूरी तरह से जल गया है। बताया जा रहा है कि इसके चलते बीएसएनएल की चार जिलों(अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़) की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाईं ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना पर दमकल की टीम तत्काल भेज दी गई थी। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। दमकल के दो वाहनों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया।

Uttarakhand: निकाह समारोह में शामिल होने आई थी डेढ़ साल की इनायत, दो घंटे बाद पानी के टैंक में मिला शव

फाइबर रूम और सर्वर जलने की सूचना है। इधर, आग के बाद से ही क्षेत्र में लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था ठप हो गई है। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। दमकल विभाग के मुताबिक जून 2020 में भी इसी कार्यालय में आग लगी थी। उस दौरान भी चार जिलों की सेवाएं ठप हो गई थीं।

विस्तार

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय में सोमवार देर रात आग लग गई। दमकल के दो वाहनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाई। आग से सर्वर रूम पूरी तरह से जल गया है। बताया जा रहा है कि इसके चलते बीएसएनएल की चार जिलों(अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़) की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश परगाईं ने बताया कि रात करीब 11 बजे सूचना पर दमकल की टीम तत्काल भेज दी गई थी। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग सका है। दमकल के दो वाहनों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया।

Uttarakhand: निकाह समारोह में शामिल होने आई थी डेढ़ साल की इनायत, दो घंटे बाद पानी के टैंक में मिला शव

फाइबर रूम और सर्वर जलने की सूचना है। इधर, आग के बाद से ही क्षेत्र में लगभग सभी नेटवर्क प्रदाताओं की संचार व्यवस्था ठप हो गई है। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। दमकल विभाग के मुताबिक जून 2020 में भी इसी कार्यालय में आग लगी थी। उस दौरान भी चार जिलों की सेवाएं ठप हो गई थीं।

!function(f,b,e,v,n,t,s)
{if(f.fbq)return;n=f.fbq=function(){n.callMethod?
n.callMethod.apply(n,arguments):n.queue.push(arguments)};
if(!f._fbq)f._fbq=n;n.push=n;n.loaded=!0;n.version=’2.0′;
n.queue=[];t=b.createElement(e);t.async=!0;
t.src=v;s=b.getElementsByTagName(e)[0];
s.parentNode.insertBefore(t,s)}(window, document,’script’,
‘https://connect.facebook.net/en_US/fbevents.js’);
fbq(‘init’, ‘536475799826686’);
fbq(‘track’, ‘PageView’);

Source link