Weather Forecast: आज भी सताएगी गलन वाली ठंड, घना कोहरा भी करेगा परेशान: जानें कब से मिलेगी हाड़ गलाने वाली सर्दी से राहत

Weather Forecast: आज भी सताएगी गलन वाली ठंड, घना कोहरा भी करेगा परेशान: जानें कब से मिलेगी हाड़ गलाने वाली सर्दी से राहत

Weather Update: नया साल शुरू होने के साथ ही गलन भरी ठंड ने पूरे उत्तरी भारत को अपने आगोश में ले रखा है. पिछले 24 घंटे में लक्षदीप, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान-निकोबार और बिहार के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई है. पंजाब और हिमाचल प्रदेश के इलाको में शीत लहर चली है. वहीं उत्तरी राजस्थान में भी एक-दो स्थानों पर भीषण शीत लहर की स्थिति देखी गई. यूपी, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, त्रिपुरा और उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी गलन भरी ठंड बनी रही. इसके साथ ही इन जगहों पर घना कोहरा भी छाया रहा, जिसके चलते वाहन चालकों को 100 मीटर दूर देखने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 

इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश

प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट (Weather Forecast) के मुताबिक आज और कल तटीय तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, बिहार, उत्तरी राजस्थान और यूपी के अनेक हिस्सों में आज शीत लहर चल सकती है. इसके साथ ही इन इलाकों में घने कोहरे की स्थिति भी बनी रह सकती है. 

दिल्ली-एनसीआर में बनी रहेगी तेज ठंड

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Latest Weather) की बात करें तो अगले 2 दिनों तक ठिठुरन भरी ठंड के साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा. इस वीकेंड पर शीत लहर चलेगी और तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. लखनऊ में आज हल्की बूंदाबांदी की आशंका है. इसके साथ ही 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. 

श्रीनगर में तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे पहुंचा

श्रीनगर (Weather Forecast) में तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे पहुंच चुका है. प्रदेश के पहलगाम और कुलगाम सबसे ठंडे इलाके रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को सूखी ठंड का ही सामना करना पड़ेगा. इस दौरान प्रदेश में घने कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी. 

(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

$(window).on(‘load’, function() {
var script = document.createElement(‘script’);
script.src = “https://connect.facebook.net/en_GB/sdk.js#xfbml=1&version=v5.0&appId=2512656768957663&autoLogAppEvents=1”;
document.body.appendChild(script);
});

Source link