Zee News: Latest News, Live Breaking News, Today News, India Political News Updates

Zee News: Latest News, Live Breaking News, Today News, India Political News Updates

दमोह: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक तांत्रिक (Tantrik) ने जिला अस्पताल में बहुत नौटंकी की. तांत्रिक ने दावा किया कि वो मुर्दाघर (Morgue) में मृत पड़े एक शख्स को जिंदा कर सकता है और मुर्दाघर खोलने की जिद करने लगा. जब मुर्दाघर नहीं खोला गया तो वो मृतक के परिजनों के साथ मिलकर हंगामा करने लगा.

तांत्रिक के साथ मुर्दाघर पहुंचे परिजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को दमोह में पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रहने वाले सोनू आदिवासी नामक एक शख्स ने खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद उसका शव जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया था. परिजनों ने सोनू का शव खुद मुर्दाघर में रखवाया था. बता दें कि मृतक का शव रखकर उसके परिजन अपने घर चले गए थे. लेकिन कुछ देर बाद वो अपने साथ एक तांत्रिक को लेकर लौटे. तांत्रिक ने दावा किया कि सोनू के पास अभी समय है. अगर उसे मुर्दाघर से निकाला जाए तो वो उसे जिंदा कर देगा.

ये भी पढ़ें- CM का विरोधियों पर बड़ा हमला, बोले- गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई

गेट नहीं खुलने पर भड़का तांत्रिक

लेकिन जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने तांत्रिक के दावे को नकारते हुए मुर्दाघर का गेट नहीं खोला. इसपर तांत्रिक भड़क गया और हंगामा करने लगा. इस हंगामे में मृतक के परिजनों ने भी उसका साथ दिया. इसके बाद भी जब मुर्दाघर नहीं खोला गया तो तांत्रिक मुर्दाघर का दरवाजा तोड़ने लगा.

मुर्दाघर के बाहर किया हंगामा

इसके बाद जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया और मुर्दाघर के बाहर हंगामा होने की शिकायत की. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश की कि मुर्दाघर का दरवाजा खुलवाने से कुछ नहीं होगा डॉक्टर सोनू को मृत घोषित कर चुके हैं लेकिन परिजन नहीं माने.

ये भी पढ़ें- जिहादियों का बड़ा मॉड्यूल अब भी राज्य में एक्टिव, CM ने किया ये बड़ा दावा

हालांकि परिजनों की मांग पर बाद में मुर्दाघर का दरवाजा खोल दिया गया लेकिन शव को बाहर नहीं निकाला गया. फिर तांत्रिक बाहर खड़ा होकर तांत्रिक क्रियाएं करता रहा लेकिन सोनू जिंदा नहीं हुआ. आखिरकार मृतक के परिजन निराश हो गए और अपने घर वापस लौट गए. इसके बाद तांत्रिक भी वहां से चुपचाप निकला गया.

Source link