अमृतपाल की गिरफ्तारी की वजह 2 किरदार: पपलप्रीत अरेस्ट हुआ तो छिपने के ठिकाने नहीं मिले, पत्नी को लंदन जाने से रोका गया

अमृतपाल की गिरफ्तारी की वजह 2 किरदार: पपलप्रीत अरेस्ट हुआ तो छिपने के ठिकाने नहीं मिले, पत्नी को लंदन जाने से रोका गया

अनुज शर्मा, अमृतसर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ये तस्वीरें पपलप्रीत सिंह, किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह की हैं। - Dainik Bhaskar

ये तस्वीरें पपलप्रीत सिंह, किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह की हैं।

36 दिन से पुलिस को चकमा दे रहा वारिस पंजाब दे के चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अचानक रविवार सुबह मोगा से गिरफ्तार हो गया। उसके करीबी यहां तक दावा कर रहे कि ये गिरफ्तारी नहीं सरेंडर है। इसके बाद सब यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि अमृतपाल को बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ा?

इस गिरफ्तारी के पीछे 2 किरदार हैं। पहला उसके राजदार की तरह साथ चल रहा पपलप्रीत, जो पहले ही अरेस्ट हो चुका है। इसके बाद अमृतपाल को छिपने के ठिकाने मिलने बंद हो गए। दूसरी वजह उसकी पत्नी किरणदीप कौर है, जिसे लंदन जाने से रोक दिया गया। अमृतसर एयरपोर्ट से किरणदीप को उसकी ससुराल लौटा दिया गया।

4 वजहें, जिनके चलते अमृतपाल की गिरफ्तारी हुई

1. अमृतपाल दुबई से आया, उसका अपना नेटवर्क नहीं था

18 मार्च को अमृतपाल फरार हुआ तो पपलप्रीत उसके साथ था। इसके बाद अमृतपाल पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में नजर आया तो भी पपलप्रीत साथ था। हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में जिस महिला के घर अमृतपाल आया, वह भी पपलप्रीत की जानकार थी।

असल में पपलप्रीत के नेटवर्क से ही अमृतपाल को छिपने के ठिकाने मिल रहे थे। वही फरारी के दौरान खर्चे का इंतजाम करता था। पपलप्रीत 10 अप्रैल को अमृतसर के कत्थूनंगल से पकड़ा गया। इसके बाद अमृतपाल अकेला पड़ गया। अमृतपाल हाल ही में दुबई से लौटा था तो उसका पर्सनल नेटवर्क नहीं था। नतीजा यह हुआ कि उसे छिपने के ठिकाने मिलने बंद हो गए।

पपलप्रीत सिंह को 10 अप्रैल को गिरफ्तार करने के बाद असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया था। वह अभी वहीं बंद हैं।

पपलप्रीत सिंह को 10 अप्रैल को गिरफ्तार करने के बाद असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया गया था। वह अभी वहीं बंद हैं।

2. पत्नी को एयरपोर्ट से लौटाया गया, दबाव बढ़ा

अमृतपाल ने 10 फरवरी को ब्रिटेन की NRI किरणदीप कौर से शादी की। अमृतपाल ने उस वक्त किरणदीप का चेहरा तक किसी को नहीं दिखाया। हालांकि 2 दिन पहले किरणदीप लंदन जाना चाहती थी। वह अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच गई। यहां इमीग्रेशन अफसरों ने उसे रोक लिया। करीब 3 घंटे तक पूछताछ चली।

इसके बाद किरणदीप को फ्लाइट से जाने की इजाजत नहीं दी गई। उसे अमृतपाल के घर यानी ससुराल जल्लूपुर खेड़ा वापस लौटा दिया गया। जिसके बाद अमृतपाल पर दबाव बढ़ता चला गया।

अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट से घर लौटा दिया गया था।

अमृतपाल की NRI पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट से घर लौटा दिया गया था।

3. जिसने पनाह दी, उसे पुलिस ने दबोच लिया

अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी पूरी सख्ती दिखाई। जिसने भी अमृतपाल को छिपने की जगह दी। फरारी में मदद की। गाड़ी में लिफ्ट दी, पुलिस ने किसी को डिटेन कर लिया तो किसी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इससे नए लोग अमृतपाल की मदद से घबराने लगे। जिसके बाद अमृतपाल अकेला पड़ता गया। जिसके बाद उसे बाहर आने को मजबूर होना पड़ा।

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक महिला ने अमृतपाल को रात रुकने के लिए पनाह दी। जिसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में एक महिला ने अमृतपाल को रात रुकने के लिए पनाह दी। जिसे पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

4. अकाल तख्त और SGPC का समर्थन नहीं मिला

अमृतपाल की सबसे बड़ी उम्मीद सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब और सुप्रीम संस्था शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) से थी। अमृतपाल ने फरार होने के बाद 2 वीडियो व 1 ऑडियो जारी की। जिसमें अकाल तख्त जत्थेदार से तलवंडी साबो में 13-14 अप्रैल को बैसाखी पर सरबत खालसा (सिखों की धर्मसभा) बुलाने की मांग रखी। हालांकि जत्थेदार ने इसे नकार दिया। वहीं SGPC भी खुलकर कभी अमृतपाल के समर्थन में नहीं आई। नतीजा यह रहा कि अमृतपाल अलग-थलग पड़ गया।

अमृतपाल की गिरफ्तारी की खबर पढ़ें…

अमृतपाल अरेस्ट, असम जेल ले गए:गिरफ्तारी से पहले मोगा के गुरुद्वारे में प्रवचन दिया, समर्थकों के साथ सरेंडर का प्लान था

भगोड़े अमृतपाल सिंह को रविवार सुबह पंजाब पुलिस ने मोगा से अरेस्ट कर लिया। अमृतपाल को रोडे गांव में एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल गुरुद्वारे में प्रवचन दे रहा था। वह यहां अपने समर्थकों की भीड़ के साथ सरेंडर करना चाहता था। उसे बठिंडा एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जाया जा रहा है। अमृतपाल पर NSA के तहत केस दर्ज है (पूरी खबर पढ़ें)

खबरें और भी हैं…

Source link