दिल्ली: जलजमाव से परेशान होकर सड़क पर बैठे मुंडका के लोग, रोहतक रोड पर लगा 15 किमी लंबा जाम

{“_id”:”61483473ea80fb68a60f8e87″,”slug”:”locals-of-mundka-village-starts-protest-on-rohtak-road-that-leads-to-heavy-traffic-jam”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”u0926u093fu0932u094du0932u0940: u091cu0932u091cu092eu093eu0935 u0938u0947 u092au0930u0947u0936u093eu0928 u0939u094bu0915u0930 u0938u0921u093cu0915 u092au0930 u092cu0948u0920u0947 u092eu0941u0902u0921u0915u093e u0915u0947 u0932u094bu0917, u0930u094bu0939u0924u0915 u0930u094bu0921 u092au0930 u0932u0917u093e 15 u0915u093fu092eu0940 u0932u0902u092cu093e u091cu093eu092e”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”u0936u0939u0930 u0914u0930 u0930u093eu091cu094du092f”,”slug”:”city-and-states”}}

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्राची प्रियम
Updated Mon, 20 Sep 2021 12:50 PM IST

सार

भारी संख्या में ग्रामीणों ने मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी है। भारी संख्या में लोग सड़क पर बैठ गए हैं

जाम की तस्वीर

जाम की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

दिल्ली के मुंडका गांव के लोग कई महीनों से जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। इससे तंग आकर सोमवार को भारी संख्या में ग्रामीणों ने मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी है। भारी संख्या में लोग सड़क पर बैठ गए हैं, जिसकी वजह से दिल्ली-हरियाणा राष्ट्रीय राजमार्ग (रोहतक रोड) पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। 

खराब सड़क और व्यवस्था से परेशान हैं लोग
ग्रामीण यह धरना पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के भाई एवं पूर्व महापौर आजाद सिंह के नेतृत्व में कर रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि उनके गांव की कई सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और ड्रेनेज की व्यवस्था इतनी खराब है कि एक बार बारिश होने के बाद कई दिनों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी रहती है।

यातायात पुलिस ने जारी किया अलर्ट
भारी जाम को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने दोनों तरफ की सड़क बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री केजरीवाल से ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े हुए हैं।

इस बारे में यातायात पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है। पुलिस ने लिखा है कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के नीचे प्रदर्शन के कारण दोनों साइड का ट्रैफिक बंद कर दिया है। ट्रैफिक को नांगलोई पानी की टंकी से नजफगढ़ की तरफ व घेवरा मोड़ से कंझावला की तरफ मोड़ दिया गया है।

 

विस्तार

दिल्ली के मुंडका गांव के लोग कई महीनों से जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। इससे तंग आकर सोमवार को भारी संख्या में ग्रामीणों ने मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास टीकरी बॉर्डर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी है। भारी संख्या में लोग सड़क पर बैठ गए हैं, जिसकी वजह से दिल्ली-हरियाणा राष्ट्रीय राजमार्ग (रोहतक रोड) पर करीब 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। 

खराब सड़क और व्यवस्था से परेशान हैं लोग

ग्रामीण यह धरना पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के भाई एवं पूर्व महापौर आजाद सिंह के नेतृत्व में कर रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि उनके गांव की कई सड़कें गड्ढों से भरी हुई हैं और ड्रेनेज की व्यवस्था इतनी खराब है कि एक बार बारिश होने के बाद कई दिनों पर बाढ़ जैसी स्थिति बनी रहती है।

यातायात पुलिस ने जारी किया अलर्ट

भारी जाम को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने दोनों तरफ की सड़क बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री केजरीवाल से ठोस आश्वासन की मांग पर अड़े हुए हैं।

इस बारे में यातायात पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है। पुलिस ने लिखा है कि मुंडका मेट्रो स्टेशन के नीचे प्रदर्शन के कारण दोनों साइड का ट्रैफिक बंद कर दिया है। ट्रैफिक को नांगलोई पानी की टंकी से नजफगढ़ की तरफ व घेवरा मोड़ से कंझावला की तरफ मोड़ दिया गया है।

 

Source link