बरगाड़ी गोलीकांड में सस्पेंड SP की बहाली से हड़कंप: रंधावा बोले- कैप्टन ने किया बहाल, बड़ा सवाल-50 दिन में चन्नी सरकार को पता क्यों नहीं चला

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Stirred By Reinstatement Of Suspended SP, Deputy CM Held Amarinder Responsible; Said Captain Had Reinstated The Officer Accused Of Shooting

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
अफसर की बहाली को लेकर पंजाब में सियासी माहौल गर्मा गया है। - Dainik Bhaskar

अफसर की बहाली को लेकर पंजाब में सियासी माहौल गर्मा गया है।

बरगाड़ी गोलीकांड में सस्पेंड SP बिक्रमजीत सिंह की बहाली पर मौजूदा चन्नी सरकार के साथ अब पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह भी घिर गए हैं। पंजाब के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने SP बिक्रमजीत सिंह की बहाली के लिए कैप्टन को जिम्मेदार ठहराया है। रंधावा ने दावा किया, ‘बिक्रमजीत सिंह की बहाली के आदेश पूर्व CM कैप्टन ने ही किए। उस वक्त गृह विभाग कैप्टन के पास ही था। गृह विभाग के तत्कालीन एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने बिक्रमजीत सिंह के हक में लिखकर नहीं दिया। इसके बावजूद सिर्फ एक इंक्रीमेंट रोककर बिक्रमजीत को बहाल कर दिया गया।’

डिप्टी सीएम रंधावा ने कहा कि 13 जुलाई 2021 को गृह विभाग के तत्कालीन एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने कैप्टन को लिखा कि यह अफसर कोई ठोस सुबूत पेश नहीं कर सका। अपनी बेगुनाही का भी वह कोई नया तथ्य पेश नहीं कर सका। इसके बावजूद 19 जुलाई को कैप्टन ने बिक्रमजीत को बहाल कर दिया।

सवाल-50 दिन क्या करती रही चन्नी सरकार

SP बिक्रमजीत सिंह की बहाली को लेकर मौजूदा चन्नी सरकार और गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी सवाल उठ रहे हैं। पंजाब में कैप्टन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए तकरीबन 50 दिन हो चुके हैं। ऐसे में नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से लेकर नए गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कैप्टन के आदेश को बदला क्यों नहीं? यह बात इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि रंधावा ने खुलकर बेअदबी और उससे जुड़े गोलीकांड में कैप्टन पर जानबूझकर कार्रवाई न करने और अकालियों को बचाने के आरोप लगाए थे। कैप्टन को सीएम की कुर्सी से हटाकर चरणजीत चन्नी को नया सीएम बनाते समय भी कैप्टन विरोधियों ने बेअदबी केस में कार्रवाई न होने को जोर-शोर से उठाया था।

पंजाब में गर्माया सियासी माहौल:बहबला कलां गोलीकांड में सस्पेंड SP को चन्नी सरकार ने बहाल किया; विरोधियों ने सिद्धू पर दागे सवाल

कैप्टन पर लगते रहे ढील बरतने के आरोप

कैप्टन अमरिंदर सिंह बेअदबी और उससे जुड़े गोलीकांड में ढील बरतने के आरोप लगते रहे है। पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने इस मुद्दे को खूब जोर-शोर से उठाया। उसके बाद पंजाब में तख्तापलट हो गया। अगर विभागीय अफसरों की राय के खिलाफ जाकर अमरिंदर सिंह ने SP बिक्रमजीत सिंह को बहाल किया है तो इससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link