15 से 18 आयु वर्ग का टीकाकरण: पानीपत में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए किशोर उत्साहित, दो दिन में 30 प्रतिशत को लगी पहली डोज

पानीपत6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
स्कूल में किशोर को कोरोना वैक्सीन टीका लगाती स्वास्थ्यकर्मी। - Dainik Bhaskar

स्कूल में किशोर को कोरोना वैक्सीन टीका लगाती स्वास्थ्यकर्मी।

देशभर में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान चल रहा है। एक ओर जहां सोमवार को हरियाणा भर में किशोरों का टीकाकरण करने में पानीपत पहले स्थान रहा, वहीं मंगलवार को दूसरे दिन भी यह आंकड़ा काफी संतोष जनक रहा है। मंगलवार को भी 9707 किशोरों को वैक्सीन लगाई है। महज दो दिन में ही स्वास्थ्य विभाग ने 15-18 आयु वर्ग के 22044 पात्रों को टीके की पहली डोज लगा दी है। ‌

दो दिन में 30 प्रतिशत किशोरों का टीकाकरण हो जाने से स्वास्थ्य विभाग में काफी खुशी का माहौल है। मंगलवार को 118 केंद्रों पर कुल 21474 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें से 15-18 आयु वर्ग के 9707 को टीके की पहली डोज लगी है। 18-44 आयु वर्ग के 6773 लोगों को पहली व 3499 को टीके की दूसरी डोज लगी है। 45 से अधिक आयु के 746 लोगों को पहली व 1049 को टीके की दूसरी डोज लगी है। ‌सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादियान व डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. शशि गर्ग ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।

कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

– 15-18 आयु वर्ग के 22,044 पात्रों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लग चुकी है। – 18- 44 आयु वर्ग के 99,9,932 लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज लग चुकी है। 64,1,753 को टीके की दूसरी डोज लग चुकी है।

खबरें और भी हैं…

Source link