25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट: चारधाम यात्रा के लिए अब तक 9.68 लाख लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट: चारधाम यात्रा के लिए अब तक 9.68 लाख लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

देहरादून5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने में अब 16 दिन ही बचे हैं। - Dainik Bhaskar

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने में अब 16 दिन ही बचे हैं।

उत्तराखंड के प्रमुख हिंदू तीर्थ केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोल दिए जाएंगे। इस बार उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट 22 अप्रैल और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।

यात्रा के लिए पहली बार उत्तराखंड सरकार ने बुकिंग की थी। अब तक कुल 9 लाख 68 हजार 951 लोगों ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं 16 फरवरी से GMVN गेस्ट हाउस के लिए 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है।

उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने बताया कि यात्री ट्रैकिंग के साथ-साथ हेलीकॉप्टर से भी मंदिर पहुंच सकेंगे। इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने IRCTC से टाइ-अप किया है।

मंगलवार को उत्तरकाशी कलेक्टर अभिषेक रुहेला और SP अर्पण जदुवंशी ने उत्तरकाशी से गंगोत्री तक यात्रा मार्ग पर तैयारियों का जायजा लिया।

मंगलवार को उत्तरकाशी कलेक्टर अभिषेक रुहेला और SP अर्पण जदुवंशी ने उत्तरकाशी से गंगोत्री तक यात्रा मार्ग पर तैयारियों का जायजा लिया।

यात्रा रूट पर होंगे हेल्थ ATM
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों कहा था कि चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ एटीएम यात्रा रूट पर लगाए जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को काफी मदद मिलेगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी सरकार ने कहा है कि केंद्र की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया जाएगा।

3 अप्रैल को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जरूरत पड़ने पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सहित सार्वजनिक स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाए जाएंगे।

ये वीडियो 1 अप्रैल का है, जिसमें बद्रीनाथ धाम में हो रही बर्फबारी दिखाई दे रही है।

ये वीडियो 1 अप्रैल का है, जिसमें बद्रीनाथ धाम में हो रही बर्फबारी दिखाई दे रही है।

CM धामी ने यात्रा मार्ग पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य सुविधाओं की तैनाती की डेडलाइन 15 अप्रैल तय की है।

जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की चेतावनी- पहले दिन बद्रीनाथ यात्रा नहीं होने देंगे
चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ही जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने सरकार को चेतावनी दी है। समिति ने जोशीमठ में चल रहे NTPC प्रोजेक्ट को तत्काल बंद करने की मांग की है।अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो समिति यात्रा के दौरान बद्रीनाथ रोड पर चकाजाम कर देगी। समिति 3000 प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की मांग कर रही है, जबकि सरकार ने 300 परिवारों की ही पहचान की है।

CM पुष्कर धामी ने 3 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

CM पुष्कर धामी ने 3 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की।

उधर उत्तराखंड CM पुष्कर धामी ने पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। जहां उन्होंने भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ के लिए करीब 2943 करोड़ का आर्थिक पैकेज मांगा है। इस दौरान केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अन्तर्गत कुमाऊं के 48 मंदिरों व गुरुद्वारों में से पहले चरण में 16 मंदिरों को विकसित करने के बारे में बताया।

उत्तराखंड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

जोशीमठ में चारधाम यात्रा की वजह से बेघरों को होटलों ने अल्टीमेटम दिया

जोशीमठ, चार हजार इमारतों वाले 11.5 वर्ग किमी में फैले इस शहर के 2.5 वर्ग किमी एरिया के 868 मकानों में दरारें आई हैं, जिनमें से 181 को अनयूजेबल घोषित किया जा चुका है। करीब 700 लोगों को अपना घर छोड़कर इधर-उधर पनाह लेनी पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर…

एक्सपर्ट बोले- जोशीमठ को धंसने से कोई नहीं बचा सकता​​​​​​​
ये किस्सा उत्तराखंड में गढ़वाल के ऊंचे पहाड़ों के भीतर का है। तारीख थी 24 दिसंबर 2009; बड़े-बड़े शहरों की धरती के नीचे मेट्रो ट्रेन के लिए चुपचाप सुरंग खोद देने वाली एक बड़ी टनल बोरिंग मशीन (TBM) अचानक फंस गई। सामने से हजारों लीटर साफ पानी बहने लगा। महीनों बीत गए, लेकिन काबिल से काबिल इंजीनियर न इस पानी को रोक सके और न TBM चालू हुई।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link