CSK vs KKR Live Score: उमेश ने 22 रन लुटाए, 14 ओवर के बाद चेन्नई 145/2, रहाणे-शिवम की तूफानी बल्लेबाजी

CSK vs KKR Live Score: उमेश ने 22 रन लुटाए, 14 ओवर के बाद चेन्नई 145/2, रहाणे-शिवम की तूफानी बल्लेबाजी

08:40 PM, 23-Apr-2023

KKR vs CSK Live: रहाणे-शिवम की तूफानी बल्लेबाजी

14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए हैं। उमेश यादव ने इस ओवर में 22 रन लुटाए। इस ओवर में दो चौके और दो छक्के पड़े। शिवम दुबे छह गेंदों में 18 रन और अजिंक्य रहाणे 18 गेंदों में 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 13वें ओवर में 14 रन आए थे और 14वें ओवर में 22 रन आए, यानी पिछले दो ओवर में 36 रन बने हैं।

08:33 PM, 23-Apr-2023

KKR vs CSK Live: डेवोन कॉनवे आउट

13वें ओवर में 109 के स्कोर पर चेन्नई को दूसरा झटका लगा। डेवोन कॉनवे 40 गेंदों में 56 रन की पारी खेल आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। कॉनवे को वरुण चक्रवर्ती ने डेविड वीज के हाथों कैच कराया। फिलहाल शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 123 रन है। 

08:17 PM, 23-Apr-2023

KKR vs CSK Live: कॉनवे का अर्धशतक

10 ओवर के बाद चेन्नई ने एक विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉनवे ने इस सीजन में लगातार चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। आईपीएल करियर का यह कॉनवे का सातवां अर्धशतक रहा। फिलहाल वह 34 गेंदों में 50 रन और अजिंक्य रहाणे छह गेंदों नौ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

08:12 PM, 23-Apr-2023

KKR vs CSK Live: छठी बार पावरप्ले में चेन्नई ने 50+ का स्कोर बनाया

इस सीजन चेन्नई की बल्लेबाजी खास रही है। इस मैच में ऋतुराज और कॉनवे ने पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बनाए। यह इस सीजन छठी बार है जब चेन्नई ने पावरप्ले मं 50+ का स्कोर बनाया है। इससे पहले गुजरात के खिलाफ चेन्नई ने पहले छह ओवर में 51/2, लखनऊ के खिलाफ 79/0, मुंबई के खिलाफ 68/1, राजस्थान के खिलाफ 45/1, बैंगलोर के खिलाफ 53/1, हैदराबाद के खिलाफ 60/0 का स्कोर बनाया था।

08:02 PM, 23-Apr-2023

KKR vs CSK Live: सुयश ने ऋतुराज को क्लीन बोल्ड किया

आठवें ओवर में 73 के स्कोर पर चेन्नई को पहला झटका लगा। लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने ऋतुराज गायकवाड़ को क्लीन बोल्ड किया। ऋतुराज 20 गेंदों में 35 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। फिलहाल डेवोन कॉनवे 25 गेंदों में 38 रन और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं।

07:48 PM, 23-Apr-2023

KKR vs CSK Live: कॉनवे-ऋतुराज ने दिलाई तेज शुरुआत

चार ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं। डेवोन कॉनवे 14 गेंदों में 17 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

07:36 PM, 23-Apr-2023

KKR vs CSK Live: ऋतुराज-कॉनवे क्रीज पर

चेन्नई की पारी शुरू हो चुकी है। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग के लिए उतरे। पहले ओवर में दोनों ने पांच रन जोड़े।

07:05 PM, 23-Apr-2023

CSK vs KKR Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता नाइटराइडर्स: जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट: मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास, वेंकटेश अय्यर।

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा।

चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से संभावित इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट: आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हंगरगेकर।

07:02 PM, 23-Apr-2023

CSK vs KKR Live: कोलकाता ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। नीतीश ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। लिटन दास की जगह लिटन दास को मौका दिया गया है। इसके अलावा मनदीप सिंह की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन की टीम में वापसी हुई है। वहीं, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

06:39 PM, 23-Apr-2023

CSK vs KKR Live: जेसन रॉय और लिटन दास पर नजर

कोलकाता को अब जल्द ही अपने प्रदर्शन में सुधार करके वापसी करनी होगी क्योंकि अब किसी भी तरह की ढिलाई बरतना टीम को महंगा पड़ सकता है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन उनके साथी बांग्लादेश के लिटन दास नहीं चल पाए थे। ऐसे में नारायण जगदीशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखकर गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया जा सकता है।

06:39 PM, 23-Apr-2023

CSK vs KKR Live: दिल्ली के खिलाफ मिली थी कोलकाता को हार

दिल्ली ने लगातार पांच मैच हारने के बाद केकेआर को हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। केकेआर को पिछले तीनों मैचों में बल्लेबाजों की सामूहिक नाकामी के कारण पराजय झेलनी पड़ी क्योंकि इस बीच उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाजों ने 67 गेंदों पर रन नहीं बनाए और उसकी पूरी टीम 127 रन पर आउट हो गई थी।

06:38 PM, 23-Apr-2023

CSK vs KKR Live: कोलकाता को दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद ने हराया

कोलकाता के अभी छह मैचों में चार अंक हैं। उसकी शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन पिछले तीन मैचों में उसे सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इन तीनों टीम में से दिल्ली और हैदराबाद इस सीजन में संघर्ष कर रहे हैं जबकि मुंबई ने पिछले कुछ मैचों में ही वापसी की है।

06:38 PM, 23-Apr-2023

CSK vs KKR Live: चेन्नई की नजर लगातार तीसरी जीत पर

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उसका लक्ष्य यहां लगातार तीसरी जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना होगा। उसने पिछले दो मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। चेन्नई की नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।

06:30 PM, 23-Apr-2023

CSK vs KKR Live Score: उमेश ने 22 रन लुटाए, 14 ओवर के बाद चेन्नई 145/2, रहाणे-शिवम की तूफानी बल्लेबाजी

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल के 33वें मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। चेन्नई की टीम पिछले लगातार दो मैच जीत चुकी है। सीएसके ने अब तक इस सीजन छह मैच खेले हैं और चार में जीत हासिल की है। वहीं, कोलकाता का प्रदर्शन अब तक इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने छह मैच खेले हैं और सिर्फ दो में जीत हासिल की है। चार मैचों में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा है।

Source link